Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 3 मई 2012 (18:16 IST)
ताजमहल देखने पहुंचे डेयरडेविल्स के खिलाड़ी
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग से ब्रेक लेने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के विदेशी खिलाड़ियों ने गुरुवार को आगरा में ताजमहल का दौरा किया।
दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल और रोल्फ वान डर मर्व, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और न्यूजीलैंड के रास टेलर ने क्रिकेट से ब्रेक लिया और ताजमहल का लुत्फ उठाया।
दिल्ली के वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली टीम अगला मैच 7 मई को फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलेगी, जिससे उसे टूर्नामेंट में लंबा ब्रेक मिल गया है।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1 मई को जयपुर में पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से रौंदा था और अब 10 मैचों में 16 अंक लेकर आईपीएल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। (भाषा)